National Housing Bank
राष्ट्रीय आवास
बैंक
भर्ती
2021
National Housing Bank ( NHB ) Recruitment राष्ट्रीय आवास बैंक (National Housing Bank) ने असिस्टेंट मेनेजर (Assistant Manager) Dy Manager और रीजनल मेनेजर (Regional Manager) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना NHB Recruitment 2021 for AM Dy Manager and Regional Manager Posts जारी किया है. National Housing Bank ने यह अधिसूचना दिनांक 30 नवम्बर 2021 को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है.
- असिस्टेंट मेनेजर (Assistant Manager)
- डिप्टी मेनेजर ( Dy Manager )
- रीजनल मेनेजर (Regional Manager)
- 17 पद
स्थान
- गुरग्राम हिरयाणा
National Housing Bank Recruitment
रिक्ति विवरण कुल पदों की संख्या – 17 पद
- असिस्टेंट मेनेजर (Assistant Manager) 14 पद
- डिप्टी मेनेजर(Dy Manager ) 02 पद
- रीजनल मेनेजर (Regional Manager) 01 पद
National Housing Bank ( NHB ) Recruitment राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती
2021 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे आधिकारिक अधिसूचना, भर्ती कार्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, पात्रता, रिक्ति, चयन प्रक्रिया, आदि को शामिल किया है.
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
Post |
Vacancies |
SC |
ST |
OBC |
EWS |
Unreserved |
डिप्टी मेनेजर(Dy Manager )
|
02 |
0 |
01 |
- |
01 |
- |
रीजनल मेनेजर (Regional Manager)
|
01 |
- |
- |
01 |
- |
- |
असिस्टेंट मेनेजर (Assistant Manager)
|
14 |
03 |
01 |
03 |
01 |
06 |
National Housing Bank Recruitment
शैक्षणिक योग्यता
इस राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती 2021 में में उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में स्नातक डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए एवं इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा. शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है.
महत्वपूर्ण दिनांक
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :- 01/12/2021
- आवेदन करने की अंतिम की तिथि:- 30/12/2021
यह भी देखें :- एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी (Agriculture Insurance Company)
महत्वपूर्ण बाते :
राष्ट्रीय आवास बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले विस्तृत अधिसूचना का गहन अवलोकन करे लेंवें.नोटिफिकेशन में दी गयी तारीख के भीतर आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट भरकर भेंजें ,निर्धारित तारीख के बाद के आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा.उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है.
उम्मीदवारों को प्रत्येक जानकारी को ध्यान से दर्ज करना चाहिए आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से ही भेंजे.अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें.आवेदन पत्र प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, प्लॉट नं 85, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-18, गुरुग्राम पिन – 122015 (हरियाणा) के पते पर भेंज सकते है.
आयु सीमा दिनांक / वेतन
यह भी देखें :- MP Metro Rail Bharti 2021 || मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती 2021
National Housing Bank ( NHB ) Recruitment चयन प्रक्रिया
राष्ट्रीय
आवास बैंक भर्ती ( NHB ) -2021 के लिए आवश्यक
दस्तावेज
2. अनुभव प्रमाण पत्र तथा मेडिकल पंजीयन प्रमाण पत्र.
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र.
4. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र.
5. विकलांग प्रमाण पत्र.
6. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र.
7. अन्य संबंधित
National Housing Bank Recruitment आवेदन प्रक्रिया
National
Housing Bank ने यह अधिसूचना दिनांक 30 नवम्बर 2021 को विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए
जारी किया गया है. इस Bank Jobs 2021 अधिसूचना के माध्यम से असिस्टेंट मेनेजर
(Assistant Manager) समेत विभिन्न 17 पदों पर भर्ती किया जाना है. राष्ट्रीय आवास बैंक
भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार दिनांक 01 दिसम्बर 2021 से निर्धारित
प्रारूप में आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय
बागवानी बोर्ड, प्लॉट नं 85, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-18, गुरुग्राम 122015 (हरियाणा)
के पते पर दिनांक 30 दिसम्बर 2021 तक भेंज सकते है. उम्मीदवारों को किसी भी पद के लिए
आवेदन करने से पहले अधिसूचना विवरण की जांच करने की सलाह दी जाती है.
0 Comment to "NHB Naitonal Housing Bank | राष्ट्रीय आवास बैंक भर्ती 2021"
Post a Comment