Indian Agriculture Research Institute (IARI) Recruitment 2021 | इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट 2021

 

 ICAR - Indian Agriculture Research Institute (IARI)

ICAR IARI Technician T-1 Recruitment 2021

इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट


ICAR - Indian Agriculture Research Institute (IARI)


पोस्ट
 नाम

  • इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट  Technician T-1  पद

    कुल पद

    • कुल पद: 641 पद




    Indian  Agriculture Research Institute IARI 2021 शैक्षणिक योग्यता

    योग्यता  : - 10 
    वी

    इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट IART  रिक्रूटमेंट  2021 में में उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में 10 वी  स्नातक डिग्री चाहिए एवं इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा. शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है.


    Indian  Agriculture Research Institute IARI  2021

    पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

    Post

    SC

    ST

    OBC

    EWS

    Unreserved

     Total

    Technician T First

    93

    68

    133

    61

    286

    641


    इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट IART  रिक्रूटमेंट (Indian  Agriculture Research Institute IARI Technician T-1) ने अपनी आधिकारिक कि हमने ऊपर बताया, Indian  Agriculture Research Institute IARI  ने  Technician पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कुल 641 रिक्तियां जारी की हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से विस्तृत पोस्ट वेकेंसी को देख सकते हैं.

    Indian  Agriculture Research Institute IARI  परीक्षा विवरण 


    S.no.

    Name Of Subject 

    No. Questions

    Max. Mark

    Duration ( in minutes )

    1

    सामान्य ज्ञान 

    25 

    25


    45 Minutes

    2

    गणित 

    25

    25

    3

    विज्ञानं / सामाजिक विज्ञान 

    25 / 25

    25 / 25

     

    Total

    100

    100

    इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट IART  रिक्रूटमेंट भर्ती 2021 की 1.30 घंटे को लिखित ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमे चार अलग अलग विषयो के प्रश्न पत्र होंगे


    महत्वपूर्ण दिनांक 

    • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-  18/12/2021
    • आवेदन करने की अंतिम की तिथि:- 20/01/2022
    इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट IART  रिक्रूटमेंट  2021 इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी प्रारंभिक तिथि  18/12/2021 है इसमें लिखित परीक्षा एवं आवेदन शुल्क तथा आवेदन करने की प्रक्रिया आदि का विवरण सहित सभी योग्य बाते जैसे आयु , अनुभव , रिक्त पदों का वर्गानुसार विवरण चयन प्रक्रिया एवं मापदंड संबंधित सभी जानकारी शर्तो हेतु उम्मीदवार से पूर्ण परामर्श है। आप सभी इक्छुक उम्मीदवार इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट IART  रिक्रूटमेंट  2021 की आधिकारिक वेबसाइट  या नीचे दी गई लिंक आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/01/2021 तय की गई है उससे पहले आवेदन कर सकते है।

    आयु सीमा दिनांक  (10/01/2022 )

    आयु कम से कम

    18 वर्ष

    आयु अधिक से अधिक

    30 वर्ष


    आयु सीमा के बारें में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें

     आवेदन शुल्क

    श्रेणी

    परीक्षा शुल्क

    अन्य शुल्क

    योग शुल्क

    Gen/EWS/OBC  

    700    

    300

    1000

    SC/ST//PH

    Nil    

    300

    300

    उम्मीदवार को नीचे दी गई तालिका के आधार पर शुल्क देना होगा इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट IART  रिक्रूटमेंट  द्वारा निश्चित राशि  रखी गई है  जो की वापस नहीं किया जायेगा। भुगतान आप ऑनलाइन के माध्यम से या फिर Debit Card , Credit Card, Net Banking  कर सकते है। 

    IARI Recruitment 2021  चयन प्रक्रिया

    IARI इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18/12/2021 से शुरू हो चुकी है औरइंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट  Technician T-1  पद के लिए किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग्य डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 10/01/2021 तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. IARI  इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूटभर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक है नीचे दिया गया. यह लिंक उम्मीदवारों को IARI भर्ती 2021 के आधिकारिक ऑनलाइन आवेदन पेज पर डायरेक्ट ले जाएगा, जहाँ से वे आसानी से आवेदन कर सकते है.


    Indian Agriculture Research Institute 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?

    • http://www.iari.res.in/ पर जाएं या ऊपर दिए गए लेख में दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
      होम पेज पर, पेज के शीर्ष पर उपलब्ध करियर विकल्प पर क्लिक करें.

    • IARI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। 

    • फॉर्म को अच्छे से चेक करके, फाइनल सबमिट करे।

    • आवेदन पत्र भरें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट कर लें.

    महत्वपूर्ण लिंक

     

    Apply Online

    Click Here 

    Official Notification

    Click Here 

    Official Website

            Click Here


    Share this

    0 Comment to "Indian Agriculture Research Institute (IARI) Recruitment 2021 | इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट 2021"

    Post a Comment