WB Post Office Recruitment 2021 || पश्चिम बंगाल पोस्टमेन भर्ती 2021 - 124 पद

 

पश्चिम बंगाल पोस्टमेन भर्ती 2021
WB Post Office Recruitment 2021


पश्चिम बंगाल ( WB ), डाक विभाग ने indianpost.gov.in पर पोस्टल असिस्टेड, सॉर्टिंग असिस्टेड ओर पोस्टमेन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पश्चिम बंगाल (पब), डाक विभाग ने पोस्टमेन  के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये पद पोस्टल असिस्टेड, सॉर्टिंग असिस्टेड के लिए हैं। पश्चिम बंगाल (WB) भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है, आवेदन करने से पहले अच्छे से अवलोकन करे।

पोस्ट नाम 


डाकघरो / बचत बैंक नियंत्रण संगठन / सर्कल कार्यालय ओर क्षत्रिय कार्यालय में-

  • डाक सहायक ( पी ए ) : 51 पद
  • रेलवे मेल सेवा में सॉर्टिंग असिस्टेड ( एस ए ) : 25 पद
  • डाकघर में पोस्टमेन : 48 पद

 कुल पद 

  • कुल पद: 124 पद                                                                                  

WB Post Office Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता

पदों के नाम शैक्षणिक योग्यता
सॉर्टिंग असिस्टेड ( एस ए ) किसी भी विषय से 12वी पास साथ में 3 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा ।
पोस्टल असिस्टेड ( पी ए ) किसी भी विषय से 12वी पास साथ में 3 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा ।
डाकघर में पोस्टमेन किसी भी विषय से 12वी पास साथ में 3 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा , स्थानीय भाषा का ज्ञान ।

WB Post Office Recruitment 2021 वेतन

पदों के नाम वेतन
सॉर्टिंग असिस्टेड ( एस ए ) 25000 /- से 81100 /-
पोस्टल असिस्टेड ( पी ए ) 25000 /- से 81100 /-
डाकघर में पोस्टमेन 21700 /- से 69100 /-

WB Post Office Recruitment 2021 महत्वपूर्ण दिनांक

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-  15/11/2021
  • आवेदन करने की अंतिम की तिथि:- 24/12/2021

पश्चिम बंगाल ( WB ), डाक विभाग 2021  इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी प्रारंभिक तिथि  15/11/2021 है इसमें लिखित परीक्षा एवं आवेदन शुल्क तथा आवेदन करने की प्रक्रिया आदि का विवरण सहित सभी योग्य बाते जैसे आयु , अनुभव , रिक्त पदों का वर्गानुसार विवरण चयन प्रक्रिया एवं मापदंड संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में दी गई है। आप सभी इक्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल ( WB ), डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दी गई लिंक आवेदन करने की अंतिम तिथि 24/12/2021 तय की गई है, उससे पहले आवेदन कर सकते है।

WB Post Office Recruitment 2021 आयु सीमा

आयुसीमा वर्ष
आयु कम से कम 18 वर्ष
आयु अधिक से अधिक 27 वर्ष
  • आयु सीमा के बारें में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें |

पश्चिम बंगाल पोस्टमेन भर्ती 2021 आवेदन शुल्क

श्रेणी परीक्षा शुल्क
Gen/EWS 100
SC/ST/OBC/PH 100

उम्मीदवार को ऊपर दी गई तालिका के आधार पर शुल्क देना होगा। WB Post Office द्वारा निश्चित राशि 100/- रखी गई है  जो की वापस नहीं किया जायेगा। उम्मीदवार को नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी को ठीक से पड़ कर आवेदन करना है तथा नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी  से संबधित सभी मापदंडो को पूरा करना होगा। 

    WB Post Office फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्कशीट 
  • सर्टिफिकेट / कंप्यूटर डिप्लोमा

West Bengal Post Office चयन प्रक्रिया

उम्मदवारो का चयन शैक्षिक और खेल योगयता के आधार पर किया जायेगा। 

WB Post Office Vacancy 2021 खेल योग्यता

  • खिलाड़ी जिन्होंने खेल / खेलों में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है।
  • खिलाड़ी जिन्होंने खेल / खेल में इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है।
  • खिलाड़ी जिन्होंने अखिल भारतीय स्कूल खेल महासंघ द्वारा आयोजित खेलों में राष्ट्रीय खेल / खेल में राज्य स्कूल टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। 

पश्चिम बंगाल पोस्टमेन भर्ती 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवेदन "सहायक निदेशक (भर्ती), मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय, पश्चिम बंगाल सर्कल, पी -36, सीआर एवेन्यू, योगयोग, भवन, कोलकाता - 700012 के पते पर 24 दिसंबर 2021 को या उससे पहले भेज सकते है |


WB Post Office महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here










 

Share this

0 Comment to "WB Post Office Recruitment 2021 || पश्चिम बंगाल पोस्टमेन भर्ती 2021 - 124 पद"

Post a Comment